मुलुंड गोल्फ कोर्स का लोगों ने किया विरोध

मुंबई, 12 दिसंबर (हि.स.)। मुलुंड डंपिंग ग्राउंड पर गोल्फ कोर्स विकसित करने के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग इसके विरोध में उठ खड़े हुए हैं। इस प्रस्ताव को तत्काल रद्द करने की मांग की गई है।

बीएमसी प्रशासन ने मुलुंड डंपिंग ग्राउंड में गोल्फ कोर्स विकसित करने की योजना बनाई है। शिवसेना (यूबीटी) समेत कई संगठनों ने इस परियोजना का विरोध किया है। उनका कहना है कि मुलुंड और आस-पास के इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। मुंबई मनपा को सबसे पहले इस भूमि का उपयोग अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान, शैक्षणिक सुविधाएं और मूलभूत सुविधाओं के लिए करना चाहिए। आरोप है कि गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं आम जनता के उपयोग में नहीं आतीं। यह सिर्फ संपन्न वर्ग के लिए बनाई जाती हैं। इससे स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं होगा।

शिवसेना के स्थानीय नेताओं का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड का कचरा पूरी तरह साफ नहीं किया गया है। इस जगह पर करोड़ों रुपये खर्च कर गोल्फ कोर्स बनाना उचित नहीं है। लोग वर्षों से प्रदूषण और दुर्गंध से परेशान हैं। यहां पर्यावरण सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार