मुंबई कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा

मुंबई. 25 दिसंबर (हि.स.)। बीएमसी चुनावके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है, लेकन मुंबई कांग्रेस में उम्मीदवारों का टोटा पड़ गया है। महानगर के 30 से ज्यादा वार्ड एसे हैं, जहां पार्टी के पास दमदारप्रत्याशी नहीं हैं और उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है।

सत्ताधारी महायुति के घटक दलों में बड़ीसंख्या में इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इधर विपक्षी दलों में ठाकरे बंधुमिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला कियाहै। वंचित बहुजन आघाड़ी से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन स्थिति अभी साफ नहींहै। कांग्रेस में उम्मीदवारों की कमी खल रही है। मुंबई कांग्रेस कार्यालय में कुल670 इच्छुक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का आवेदन भरा है। इनमें से 601 आवेदन सामान्य, महिला, ओबीसी और ओबीसी महिलाके हैं, जबकि 69 आवेदन एससी-एसटी के आए हैं। मुंबई के 227 वार्डो में से 30 से ज़्यादावार्ड में पार्टी में कोई उम्मीदवार नहीं है। इनमें उत्तर- पूर्व मुंबई में हालात खराबहैं। उम्मीदवारों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार भांडुप विधानसभासीट के वार्ड 112, घाटकोपरपूर्व विधानसभा सीट के वार्ड 132, घाटकोपर वेस्ट विधानसभा सीट के वार्डनंबर 126, 127, 128, 129 और 160 में कोई आवेदननहीं मिला है। मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा सीट के वार्ड 137, विक्रोली विधानसभा सीटके वार्ड 111 और 117 में भी प्रत्याशियों की तलाश जारी है। उत्तर मुंबई में हालात औरभी खराब हैं। बोरीवली विधानसभा सीट के वार्ड 13, 14 और 15, चारकोप विधानसभा सीट के वार्ड 19, 21 और 30, दहिसर विधानसभा सीट केवार्ड 6 में कोई आवेदन नहीं आया है।

नॉर्थ-वेस्ट मुंबई में, अंधेरी पूर्व विधानसभासीट के वार्ड 121, जोगेश्वरी विधानसभा सीट के वार्ड 52 और 73 में भी कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है। यही हाल चेंबूर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 153, सायन-कोलीवाड़ा विधानसभाक्षेत्र के वार्ड 172 और 173, वडाला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 177 का भी है। दक्षिण मुंबई में भी स्थिति ठीक नहींहै।

मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 219, शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 203, वर्ली विधानसभा क्षेत्रके वार्ड 196, 198और 199 में भी उम्मीदवारों का टोटा है। कांग्रेस के कमजोर बूथ नेटवर्क, लोकल लीडरशिप की कमी और फैसले लेने की प्रक्रिया में असमंजस का असर साफ देखा जा रहा है। पार्टी के एकवरिष्ठ नेता ने बताया कि कई संभावित उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिशकी जा रही है। जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार