मुंबई मनपा के घरों की लॉटरी संपन्न

मुंबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई मनपा की ओर से निकाली गई घरों की लॉटरी प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हुई। लॉटरी के माध्यम से कुल 373 आवेदकों को विजयी घोषित किया गया, जबकि 362 आवेदकों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

मुंबई मनपा ने विकास नियंत्रण व प्रोत्साहन नियमावली 2034 के अंतर्गत प्राप्त 426 आवासीय घरों की कंप्यूटरीकृत लॉटरी प्रक्रिया पूरी की। इसके अलावा मनपा के बाजार विभाग द्वारा दिव्यांग नागरिकों के लिए 5 प्रतिशत दिव्यांग आरक्षण के अंतर्गत मंडी में व्यवसाय करने के लिए अनुज्ञापत्र व गाला, स्टॉल और स्थानों की ऑनलाइन लॉटरी आयोजित भी की गई थी। इस लॉटरी में 43 दिव्यांग लाभार्थियों को विजेता घोषित किया गया, जबकि 43 को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। दस्तावेज़ जांच पूरी होने के बाद स्वीकृत नीति के अनुसार लाभार्थियों को मंडी अनुज्ञापत्र और स्थान आवंटित किए जाएंगे।

मनपा अधिकारियों के अनुसार लॉटरी विजेताओं को ई-मेल के जरिए सूचना दी जाएगी और आगे की प्रक्रिया के लिए दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उनसे संपर्क किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें औपचारिक पत्र भी भेजे जाएंगे। लॉटरी में विजेताओं और वेटिंग लिस्ट में शामिल सभी आवेदकों की सूची मनपा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। यह सूची बीएमसी मुख्यालय की विस्तारित इमारत के सूचना पट पर 15 दिसंबर 2025 से उपलब्ध होगी। शीघ्र 296 अतिरिक्त घरों के लिए भी लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। ये घर मनपा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं। घरों का विवरण शीघ्र जारी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार