माघ मेला से पूर्व बन रहे अस्थाई रैन बसेरे की नगर आयुक्त ने देखी जमीनी हकीकत
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
प्रयागराज, 11 दिसंबर (हि.स.)। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं सड़कों पर रात गुजारने वाले निराश्रित लोगों को ठंड से बचने के अस्थाई रैन बसेरों को बनाया जा रहा है। अब तक तैयार हो चुके रैन बसेरों की जमीनी हक़ीक़त जानने के लिए गुरुवार को प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त साई तेजा ने निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि अत्यधिक ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर निरश्रित एवं फुटपाथ एवं सड़कों पर रात गुजारने वालों एवं माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सहित अन्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में अस्थाई रैन बसेरा तैयार किए गए हैं।
एम.जी.मार्ग पी.डी.टण्डन पार्क स्थित बने अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों मेें टेन्ट के किनारों से ठंडी हवा आने की सम्भावना थी जिसको अच्छी तरह से कवर किये जाने के निदेश दिये गये, साथ ही नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी अस्थाई रैन बसेरों में फायर सिस्टम, रैन बसेरों के द्वार पर पर्दा लगाये जाने, शुद्ध पेयजल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी अस्थाई रैन बसेरों पर नगर निगम प्रयागराज का बोर्ड लगाने के साथ निरन्तर अलाव की व्यावस्था कराये जाने के निर्देश दिया है। इसके उपरान्त नगर आयुक्त ने रैन बसेरों के आस-पास समुचित साफ-सफाई के निर्देश तथा डस्टबिन इत्यादि लगाये जाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने उपस्थित अवर अभियन्ता को निर्देश दिया कि सभी अस्थाई रैन बसेरों में तकिया चादर, गद्दे, दरी एवं राजाई इत्यादि को साफ-सुथरा बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, मुख्य अभियन्ता डी.सी.सचान, अधिशाषी अभियन्ता अनिल मौर्या एवं अजीत कुमार तथा अवर अभियन्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



