धमतरी : नगर निगम के आयुर्वेदिक अस्पताल में 20 दिनों से दवाइयों का अभाव
- Admin Admin
- Dec 12, 2025

धमतरी, 12 दिसंबर (हि.स.)।नगर निगम कार्यालय के पास स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में पिछले 20 दिनों से दवाइयों की कमी के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के 40 वार्डों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कम लागत में प्रभावकारी आयुर्वेदिक दवा लेने यहां पहुंचते हैं, लेकिन दवाइयां उपलब्ध न होने से वे निराश लौट रहे हैं।
ठंड के मौसम में सर्दी, बुखार, बदन दर्द, उल्टी-दस्त जैसी मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग आयुर्वेदिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। लेकिन दवा न मिलने के कारण उन्हें मजबूरन बाजार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। मराठा वार्ड के जयकुमार देवांगन, समयलाल और पंकज साहू ने बताया कि वे आमतौर पर इस अस्पताल से ही दवा लेते थे, लेकिन अब दवाओं की अनुपलब्धता के कारण बाहर से खरीदना पड़ रहा है। कई बुजुर्ग भी दवाइयों के अभाव में निराशा व्यक्त कर रहे हैं और शीघ्र आपूर्ति की मांग कर रहे है।
अस्पताल प्रभारी बीएएमएस विजयलक्ष्मी वशिष्ठ ने बताया कि पिछले पखवाड़े से अस्पताल में दवाइयों का स्टाक नहीं है, जिसके चलते मरीजों को वापस जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दवाओं की कमी के संबंध में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन अब तक आपूर्ति नहीं की गई है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नगर निगम तत्काल आवश्यक दवाओं की व्यवस्था करे, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और उन्हें बाहर से महंगी दवा खरीदने की मजबूरी से छुटकारा मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



