मुरादाबाद की टीम ने जौनपुर को 19 रनों से हराया

मुरादाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में मुरादाबाद की टीम ने जौनपुर को 19 रनों से हरा दिया।

लखनऊ में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मुरादाबाद की टीम की ओर से कप्तान डॉ. कपिल सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ छजलैट ने टॉस जीतकर अपनी टीम को पहले बल्लेबाजी कराई। जिसमें मुरादाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाकर जौनपुर की टीम के लिए लक्ष्य तैयार किया। यहां मुरादाबाद टीम के खिलाड़ी रोहित ने शानदार बल्लेबाजी कर 25 गेंदों में 51 रन, निजाम ने 16 व अनिल गिल ने 13 रन बनाए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल