लखनऊ: हत्या कर शव जलाने के मामले में वांछित छठा आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन अंतर्गत निगोहां पुलिस ने हत्या के एक जघन्य मामले में फरार चल रहे छठे और अंतिम वांछित आरोपित दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मृतक कबीर उर्फ शिव प्रकाश (43) की हत्या कर शव को जलाकर फेंकने से सम्बंधित है, जिसका मुकदमा थाना निगोहां में पंजीकृत है।

थाना निगोहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वांछित आरोपित दिलीप कुमार पुत्र मत्थन उर्फ पूर्णमासी, निवासी नगराम को आज निगोहां-नगराम मार्ग पर देवी खेड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही पांच अन्य आरोपिों, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, पिन्टू, विनोद, लालू उर्फ नीरज कश्यप और राजू उर्फ राजकुमार को बीते 8 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित दिलीप कुमार ने खुलासा किया कि मुख्य आरोपित सुजीत ने कबीर उर्फ शिव प्रकाश की हत्या के लिए उसे 1.5 लाख रुपये देने की बात कही थी, जिसमें से 20 हजार रुपये उसे दिए जा चुके थे। दिलीप ने यह भी बताया कि घटना वाले दिन उसी ने मृतक कबीर उर्फ शिव प्रकाश को धोखे से फोन कर बुलाया था।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam