बांग्लादेश में हिंदू संत की हत्या का विरोध, विहिप–बजरंग दल 24 काे करेंगे पुतला दहन
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
औरैया, 23 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेश में हिंदू संत दीप चरण दास की कथित निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे इंडियन ऑयल के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद औरैया के जिला मंत्री शिव महेश दुबे ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संत दीप चरण दास की नृशंस हत्या से हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है। इसी आक्रोश के तहत संगठन द्वारा यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हिंदुओं की सुरक्षा की ओर आकृष्ट किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद और हिंदू विरोधी हिंसा के खिलाफ प्रतीकात्मक पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई जाएगी। दुबे ने जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों, दायित्वधारी कार्यकर्ताओं तथा समस्त विचार परिवार से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित समय और स्थान पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हिंदू समाज की एकजुटता, जागरूकता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक होगा। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से अनुशासन बनाए रखने और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



