सिरसा: सीएम हाउस से कार्रवाई के आश्वासन पर चार वर्षीय बच्ची का हुआ अंतिम संस्कार

सिरसा, 19 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में चार वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद हत्या के मामले में आंदोलन कर रही कमेटी व सरकार में सहमति बनने के बाद बच्ची का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले बच्ची का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। हालांकि मुख्य हत्यारोपी संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन मासूम की इस निर्मम हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा इतना था कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया।

शुक्रवार को इस मामले में वीडियो कॉल के जरिए मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण कुछ शांत हुए। बच्ची का स्मारक बनाने व परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा भी मिला। इसके बाद आंदोलन वापस लेकर बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।

उधर, सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि चार वर्ष की मासूम बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण और फिर नृशंस हत्या होना, भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने का दिल दहला देने वाला प्रमाण है। यह सवाल बेहद गंभीर है कि जब इतनी छोटी बच्ची भी सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? यह केवल एक परिवार का नहीं, पूरे समाज का दर्द है। भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि महिला और बाल सुरक्षा के दावे ज़मीन पर क्यों खोखले साबित हो रहे हैं। इस जघन्य अपराध के आरोपियों को बिना किसी देरी के गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। न्याय में देरी, पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma