आपसी रंजिश में हत्या, अपराधी इतिहास वाला था मृतक

कटिहार, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक पर गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मिट्टू कुमार झा (35वर्ष) के रूप में हुई है, जो कटरिया वार्ड संख्या-02, थाना कुर्सेला का रहने वाला था।

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 और थानाध्यक्ष कुर्सेला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसडीपीओ ग्रामीण रंजन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में यह घटना घटित होना प्रतीत होता है। मृतक मिट्टू कुमार झा का अपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें नवगछिया थाना कांड संख्या-80/24, कुर्सेला थाना कांड संख्या-134/23 और कुर्सेला थाना कांड संख्या-184/20 शामिल हैं।

रंजन सिंह ने बताया कि उक्त घटना को लेकर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है और वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह