पूर्णिया, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र में उधार के रुपये के बहाने बुलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर शव दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक का शव बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को गढ़हरा गांव निवासी मो. शफीक को आरोपी मो. शमीर ने फोन कर 10 हजार रुपये देने के बहाने अपने घर बुलाया था। इसके बाद मो. शफीक वापस नहीं लौटे और उनका मोबाइल भी बंद हो गया। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद 5 जनवरी को श्रीनगर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया।
आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के क्रम में 8 जनवरी को पुलिस ने आरोपी मो. शमीर को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मो. शफीक की हत्या कर शव दफनाने की बात स्वीकार की।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को 9 जनवरी 2026 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



