पलवल: बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने को कर डाली हत्या,तीन गिरफ्तार

पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपनी बहन से छेड़छाड़ से नाराज होकर युवक की नशीली शराब पिलाकर हत्या कर दी थी। बाद में शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाड़ियों में फेंक दिया गया।

मुंडकटी थाना के जांच अधिकारी इमरोज हैदर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि छह दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तुमसरा गांव के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की पहचान दिल्ली के ओखला फेज-एक स्थित मावी मोहल्ला निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई। सुमित मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।

परिजनों ने बताया कि सुमित तीन दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गया था। छह दिसंबर को शव मिलने की सूचना के बाद मृतक के चाचा प्रमोद राय ने कपड़ों और फोटो के आधार पर उसकी पहचान की। प्रमोद राय ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पास ही किराए पर रहने वाले रणजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित की हत्या की है।

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रणजीत और उसके दो साथियों सोनू तिवारी व राजीव को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रणजीत ने बताया कि सुमित उसकी बहन को लगातार परेशान करता था। उसने कई बार समझाया, लेकिन सुमित नहीं माना, जिससे वह गुस्से में था।

रणजीत ने पुलिस को बताया कि उसने सुमित को घर बुलाकर शराब पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला दिया गया था। इसके बाद वह उसे ओखला ले गया, जहां उसके दोस्त राजीव और सोनू गाड़ी लेकर मौजूद थे। तीनों सुमित को आगरा की ओर ले गए। रास्ते में मारपीट करने से सुमित बेहोश हो गया। इसके बाद उसे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर तुमसरा गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

आरोपियों ने गुस्से में आकर पास के खाली प्लॉट में पड़े ईंट-पत्थरों से सुमित के चेहरे पर वार किए, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह कुचल गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल वाहन और अन्य सबूतों की बरामदगी में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग