पुलिस ने दो हमलावरों की पहचान का किया दावा
रोहतक, 25 दिसंबर (हि.स.)। राेहतक में बीती रात दो युवकों ने एक फूल व्यापारी को निशाने बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया । पुलिस के अनुसार दुर्गा कालोनी निवासी अंकित दिल्ली से फूलों का कारोबार करता है और बीती रात वह फूल लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान दो युवकों ने उसे घेर लिया और गोली चला दी, लेकिन गोली नहीं लगी तो युवकों ने उसे चाकूओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद वहां पर काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और उन्होंने अंकित को पीजीआई पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंकित 3 बहनों का इकलौता भाई था। तीनों बहन बड़ी हैं, जबकि अंकित सबसे छोटा था। अंकित की सोनीपत बस स्टैंड के पास फूलों की दुकान थी। अंकित रोजाना अपने साथियों के साथ दिल्ली जाता था और फूल लेकर आता था। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रोहतक सिविल लाइन थाना प्रभारी अंकिता ने बताया कि पुलिस को देर रात एक युवक की हत्या होने की सूचना मिली थी। मृतक की गाड़ी से एक बीयर की बोतल और चाकू बरामद हुआ है। इसी से युवक पर हमला हुआ होगा। अंकित मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला था, जो दुर्गा कॉलोनी में रहता था। सोनीपत स्टैंड के पास वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की पहचान गांव किलोई के रहने वाले सुमित और बोहर के निवासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



