बैंगन तोड़ने को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या

मुर्शिदाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)।मुर्शिदाबाद के जालंगी थाना अंतर्गत बिदुपुर कॉलोनी में गुरुवार सुबह बैंगन तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद एक प्रौढ़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम शाह जमाल मंडल है। उनकी उम्र 50 वर्ष थी। वे मुर्शिदाबाद के जालंगी थाना अंतर्गत बिदुपुर कॉलोनी के निवासी थे। उनके अन्य भाइयों के घर भी पास में ही हैं।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह जमाल ने अपने बड़े भाई नाजिर मंडल के घर के पास लगे पौधों से बैंगन तोड़े थे। इस घटना को लेकर छोटे भाई अशरफुल और भतीजे एनामुल के साथ उनकी तीखी बहस हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विवाद के दौरान अशरफुल और एनामुल ने घर में पड़े लोहे के पाइप से जमाल के सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ हालत में जमाल घटनास्थल पर ही गिर पड़े।

परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें बचाकर इलाके के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय चोवापाड़ा ग्राम पंचायत के सदस्य अक्काश अली ने कहा, जिस बैंगन को लेकर झगड़ा हुआ, वह बड़े भाई नाजिर का था। वे बिदुपुर बाजार में रहते हैं। बैंगन का पेड़ उनका नहीं होने के बावजूद भाई और भतीजे ने विवाद खड़ा कर हत्या कर दी, यह सबसे दुखद बात है।

डोमकल के एसडीपीओ शुभम बजाज ने बताया, बैंगन तोड़ने को लेकर हुए विवाद से ही यह हत्या की घटना हुई है। आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित भाई आशरफुल और भतीजे एनामुल की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान तेज कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय