सड़क पर दौड़ रहे दो युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

मुर्शिदाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना इलाके में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में सेना में भर्ती का सपना देख रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राहुल सिंह (22) के रूप में हुई है, जो सूती थाना अंतर्गत महेशाइल का निवासी था। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम सुमन दास बताया गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार तड़के राहुल सिंह अपने मित्र सुमन दास के साथ आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी के तहत शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दौड़ का अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान फरक्का की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार लॉरी ने दोनों को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि राहुल सिंह सड़क पर उछलकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को जंगीपुर महकुमा अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राहुल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुमन दास की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बहरामपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। राहुल सिंह की असमय मौत से उसका परिवार सदमे में है। परिजनों ने बताया कि राहुल भविष्य में भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहा था, लेकिन सपना पूरा होने से पहले ही यह हादसा उसकी जान ले गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय