बांकुड़ा में अल्पसंख्यक समुदाय के दो सौ लोग भाजपा में शामिल

बांकुड़ा, 11 दिसंबर (हि.स.)। बांकुड़ा के सर्किट हाउस मोड़ पर बुधवार रात भाजपा के एक कार्यक्रम में दो सौ मुसलमानों ने भाजपा का झंडा थाम लिया। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने उनके हाथों के पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान राहुल सिन्हा ने तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा, तृणमूल में जो लोग शामिल होते हैं, वे इलाके के रहने वाले नहीं होते। उनका मकसद सिर्फ राज्य नेतृत्व को दिखावा करना होता है। लेकिन हमारी पार्टी में शामिल हो रहे ये सभी लोग स्थानीय निवासी हैं।

राहुल सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, भारतीय मुसलमान और हिंदू के बीच कोई अंतर नहीं है। कोई एक बाल भी ज्यादा या कम नहीं है। हम नजरूल के संदेश को याद करते हैं। लेकिन हम किसी भी हाल में बांग्लादेश, अरब, म्यांमार से आए मुस्लिम घुसपैठियों को जगह नहीं देंगे। और साफ-साफ कह रहा हूं कि जो लोग बाबर के चमचे होंगे, उन्हें इस देश में रहने भी नहीं देंगे।

तृणमूल के बांकुड़ा जिला उपाध्यक्ष बिधान सिंह ने राहुल सिन्हा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान का मुद्दा सबसे पहले भाजपा ने ही उठाया है। राहुल सिन्हा खुद अपनी पार्टी में उपेक्षित हैं। उनकी इस तरह की टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं है।

स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बांकुड़ा जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी संख्या है और भाजपा इस वर्ग को साधने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, तृणमूल इसे महज राजनीतिक नाटक बताकर खारिज कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय