पटना, 23 दिसंबर (हि.स.)।बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव में आपसी कहासुनी के बाद पति ने अपना आपा खो दिया और धारदार हथियार से काटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान सुरजी देवी के रूप में हुई है। आरोपी पति पपलेश्वर महतो और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपित ने घर में रखे धारदार हथियार से सुरजी देवी पर हमला कर दिया। हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति पपलेश्वर महतो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार रजक ने बताया कि यह वारदात सोमवार देर रात के समय हुई। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी सुबह मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। गांव में इस घटना के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इस सनकी व्यवहार से स्तब्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



