मेरा मत मेरा ही मेरा भविष्य,टीएमसी चुनाव हेतू सफाईकर्मियों की मुहिम
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
मुंबई ,30 दिसंबर (हि. स.) । मेरा मत – मेरा भविष्य'.. हम सफाई अभियान चलाएंगे, पर आप अपने हक से वोट दें नारे के साथ सफाई कर्मचारियों ने उथलसर वार्ड कमेटी के तहत वोटर जागरूकता कैंपेन सफलतापूर्वक चलाया। म्युनिसिपल कमिश्नर इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव, डिप्टी कमिश्नर उमेश बिरारी, डिप्टी कमिश्नर और स्वीप नोडल ऑफिसर मिताली संचेती के गाइडेंस में स्वीप पहल के तहत शहर में अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आने वाले ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव 2025 को देखते हुए, चुनाव अधिकारी उर्मिला पाटिल की पहल पर उथलसर वार्ड कमेटी (वार्ड नंबर 10, 11 और 12) के तहत (SVEEP) स्वीप टीम ने वोटर जागरूकता कैंपेन सफलतापूर्वक चलाया। यह कैंपेन अंबे घोसले झील और केसर मिल सर्कल इलाकों में सफाई कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ ‘मेरा वोट – मेरा भविष्य’ के कॉन्सेप्ट पर आयोजित किया गया था।
इस मुहिम में, सफाई कर्मचारियों को मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वोटिंग की जगह और हर नागरिक की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। मौजूद लोगों को यह बताकर जागरूक किया गया कि वोट क्यों देना चाहिए और वोटिंग से एक मजबूत लोकतंत्र कैसे मजबूत होता है। इस मौके पर वोटिंग जागरूकता पर सामूहिक नारे लगाए गए और सफाई कर्मचारियों के साथ वोटिंग की सामूहिक शपथ ली गई।
मौजूद कर्मचारियों को बताया गया कि वोटिंग हर नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है और यह एक महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी है। सभी से अपील की गई कि वे अपने परिवार के सदस्यों और इलाके के नागरिकों को वोट देने के लिए प्रेरित करें और आने वाले चुनावों में बिना चूके वोट दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



