सुरिंदर चौधरी के 1 साल के कार्यकाल के जश्न में नौशेरा में नेशनल कांफ्रेंस की बड़ी रैली

जम्मू,, 10 दिसंबर (हि.स.)। नौशेरा में नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक विशाल रैली आयोजित की गई, जहां लोगों ने ‌उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर उनका स्वागत किया। रैली में सुरिंदर चौधरी के नेतृत्व में विकास कार्यों, जनसुविधाओं और स्थानीय मुद्दों के समाधान को लेकर की गई पहल को जनता के सामने रखा गया। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में पार्टी के प्रति विश्वास और समर्थन लगातार मजबूत हो रहा है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने भी संबोधन किया और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित रहने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता