नेपाली कांग्रेस के दोनों धड़ों में खींचतान बढ़ी

काठमांडू, 08 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच पार्टी के दोनों महासचिवों- गगन कुमार थापा एवं विश्वप्रकाश शर्मा के नेतृत्व वाले खेमे ने 11-12 जनवरी को अलग से विशेष महाधिवेशन आयोजित करने की गुरुवार को घोषणा की। इसके जवाब में पार्टी अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के खेमे ने केंद्रीय समिति के सदस्यों की अलग से बैठक बुलाने का निर्णय किया है।केंद्रीय समिति के सदस्य एनपी साउद के अनुसार यह बैठक शुक्रवार सुबह 10:30 बजे न्यू बानेश्वर में आयोजित की जाएगी। साउद ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय सदस्य शुक्रवार सुबह 10:30 बजे बैठक करेंगे। इसमें वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है। देउबा गुट से लगभग 25 केंद्रीय समिति सदस्य इसमें भाग लेंगे।पार्टी के विशेष महाधिवेशन आयोजित करने अथवा नियमित 15वें महाधिवेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने को लेकर दोनों गुटों में विवाद लगातार गहराता रहा है। देउबा गुट से जुड़े केंद्रीय सदस्यों ने इस विषय पर कई दौर की आंतरिक चर्चाएं की हैं और वरिष्ठ नेताओं से भी कई बार मुलाकात की है। देउबा गुट इस रुख पर कायम है कि 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा के चुनाव से पहले 15वां महाधिवेशन नहीं होना चाहिए।दो दिन पहले हुई पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक ने दोनों महासचिवों द्वारा घोषित विशेष महाधिवेशन को औपचारिक रूप से रद्द कर दिया था। नेपाली कांग्रेस के बहुमत वाले पक्ष ने 15वें महाधिवेशन की नई तिथियां 11 से 14 मई तय की हैं। उधर, थापा और शर्मा गुट ने भी विशेष महाधिवेशन की तैयारियां जारी रखी हैं और हस्ताक्षर अभियान के जरिए 54 प्रतिशत प्रतिनिधियों के समर्थन होने का दावा किया है।विशेष महाधिवेशन के आयोजन के लिए 18 उप-समितियां भी गठित की जा चुकी हैं। पार्टी के अंदरुनी सूत्रों ने कहा कि यदि विशेष महाधिवेशन में बहुमत मिलता है तो वहीं से नई केंद्रीय कार्यसमिति की घोषणा की जा सकती है। उधर, देउबा गुट भी जवाबी रणनीति पर काम कर रहा है। विशेष महाधिवेशन के जवाब में देउबा खेमे ने 11 जनवरी को काठमांडू में एक युवा सभा आयोजित करने की योजना बनायी है। यह सभा सुबह 11:30 बजे ललितपुर के सानेपा स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन पार्टी के भातृ संगठनों द्वारा किया जा रहा है, जिसका समन्वय नेपाल तरुण दल के अध्यक्ष बिद्वान गुरुंग कर रहे हैं।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास