मुंबई, 25 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पार्टी एनसीपी (एपी) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची गुरुवार को घषित की। इसमें पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
घोषित की गई सूची के अनुसार अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, नरहरि झिरवाल, बाबासाहेब पाटिल, मकरंद जाधव पाटिल, दत्तात्रेय भरणे, अन्ना बनसोडे, अदिति तटकरे, इंद्रनील नाईक, धर्मराव बाबा अत्राम, अनिल पाटिल, संजय बनसोडे, प्रताप पाटिल चिखलीकर, नवाब मलिक, सयाजीराव शिंदे, मुश्ताक अंतुले, समीर भुजबल अमोल मिटकरी, सना मलिक, रूपाली चाकणकर, इदरीस नायकवाड़ी, अनिकेत तटकरे, जीशान सिद्दीकी, राजेंद्र जैन, शरद पाटिल, सिद्धार्थ कांबले, सूरज चव्हाण, लहूजी कनाडे, कल्याण अखाड़े, सुनील मागरे, नजीर काजी, महेश शिंदे, सुरेखाताई ठाकरे, प्रतिभा शिंदे और विकास पासलकर स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
एनसीपी ने बीएमसी चुनाव की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सौंपी है। लेकिन भाजपा नवाब मलिक पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए उनके नेतृत्व में गठबंधन करने से इनकार कर दिया है। इससे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार महायुति में अलग-थलग पड़ गए हैं। उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़े का एलान किया है और चुनाव की तैयारियों को लेकर ताकत झोंक दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



