वीवीसीएमसी चुनाव में राकांपा शरद ने दिया बहुजन विकास आघाड़ी को समर्थन
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
मुंबई, 06 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में राकांपा (शरद) ने इस बार उम्मीदवार नहीं उतरे हैं। पार्टी ने बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) के सभी उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी नेतृत्व ने यह रणनीति भाजपा को रोकने और लोकतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनाई है। राकांपा (शरद) ने कहा है कि पार्टी इस बार बहुजन विकास आघाड़ी और अन्य भाजपा विरोधी उम्मीदवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। इसके मद्देनजर कांग्रेस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, सीपीएम, आदिवासी एकता परिषद, बहुजन विकास आघाड़ी और राकांपा (शरद) ने मिलकर वसई-विरार में लोकतांत्रिक आघाड़ी बनाई है।राकांपा (शरद) के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे की अध्यक्षता में हाल ही में वसई-विरार शहर के जिल्हाध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें आघाड़ी की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। इस बीच बहुजन विकास आघाड़ी के नेताओं ने भी पुष्टि की है कि पालघर जिले में भी यह गठबंधन बरकरार रहेगा। पूर्व विधायक सुनील भुसारा ने बताया कि राकांपा (शरद) की तरफ से इस बार कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि आघाड़ी के सभी घटक और भाजपा विरोधी उम्मीदवारों को सक्रिय और खुला समर्थन मिले। इससे लोकतंत्र और जनता की आवाज को मजबूती मिलेगी। माना जा रहा है कि वसई-विरार शहर महानगरपालिका चुनाव में यह गठबंधन भाजपा के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभा सकता है। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



