माघ मेला की तैयारियों के मद्देनजर महाप्रबंधक ने किया स्टेशनों का निरीक्षण

प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। माघ मेला 2026 की व्यापक तैयारियों को देखते हुए आज उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण किया।

जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान माघ मेला अवधि में श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन हेतु तैयारियों और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार -विमर्श किया गया। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानों पर ‘दिशा-निर्देश साइनेज’ को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ, अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओं में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को उचित मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार, सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानों पर साइनेज स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने प्रयाग जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने पावर केबिन एवं इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर कार्यप्रणाली को बिंदुबार देखा। इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर से रेल प्रशासन और मेला प्रशासन के बीच समन्वय किया जाता है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर में संगम क्षेत्र एवं शहर के स्टेशनों से सीधा प्रसारण निरंतर मिलता है। यहां से यात्री आश्रय, प्लेटफ़ॉर्म एवं फुट ओवर ब्रिज की भीड़ पर नजर रखी जाती है एवं यात्री उद्घोषणा प्रणाली से आवश्यक सूचना और निर्देश जारी किए जाते हैं। इस दौरान महाप्रबंधक के साथ एनसीआर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एसएस चंद्रयान; प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रिजेन्द्र कुमार; प्रयागराज मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश; अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार एवं लखनऊ मण्डल व वाराणसी मण्डल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र