एनसीआर : मौनी अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा तथा प्रभावी भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रयागराज जंक्शन स्थित मेला कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी सहित प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था, यात्री आवागमन एवं भीड़ नियंत्रण से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने मौनी अमावस्या पर्व पर संगम स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कलर कोडिंग व्यवस्था, एकतरफा यात्री आवागमन (यूनिडायरेक्शनल मूवमेंट) तथा आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई।

स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रवेश एवं निकास द्वार, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय प्लेटफॉर्म ड्यूटी, महिला यात्रियों की सुरक्षा, यात्रियों के सामान की निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ एवं जीआरपी को सिविल प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि संयुक्त प्रयासों से ही यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। बैठक में मौनी अमावस्या पर्व के दौरान प्रभावी भीड़ नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।

मेला कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कक्ष से प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों एवं सिविल क्षेत्रों की लाइव मॉनिटरिंग के माध्यम से त्वरित नियंत्रण एवं निर्देश प्रणाली को प्रभावी रूप से स्थापित किया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य दीपक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मो. मुबश्शिर वारिस, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय आकांशु गोविल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग हरिमोहन, स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वी.के. द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र