एनसीआर ने स्क्रैप बेचकर 200.17 करोड़ रुपये का किया अर्जन
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
प्रयागराज, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन ने जीरो स्क्रैप मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11 दिसंबर तक स्क्रैप बेचकर (कबाड़) कुल 200.17 करोड़ रुपये का अर्जन कर लिया है। यह उपलब्धि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 5.27 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी शुक्रवार को वरिष्ठ पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन में तीनों मंडलों एवं कारखानों में पड़े अनुपयोगी कबाड़ को एकत्र करके उसकी बिक्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान से कार्य स्थल को साफ सुथरा रखने में मदद मिल रही है। उत्तर मध्य रेलवे “जीरो स्क्रैप” का दर्जा हासिल करने के लिए मिशन मोड में स्क्रैप का निपटान करने के लिए प्रतिबद्ध रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



