नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन करसोग अस्पताल का आगामी लक्ष्य: डॉ चौहान

मंडी, 02 जनवरी (हि.स.)। नागरिक चिकित्सालय करसोग में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। मंडी जिला के खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ. गोपाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। नववर्ष के उपलक्ष्य पर बीएमओ करसोग द्वारा अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल भी वितरित किए। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी वार्डों और इमर्जेंसी का दौरा किया और सभी मरीजों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बैठक में नागरिक चिकित्सालय करसोग में पिछले 6 माह की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और अगामी 3 माह का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।

नई एक्स-रे मशीन लगाना, अल्ट्रासाउंड शुरू करना, ऑक्सीजन प्लांट शुरू करना, वेंटिलेटर शुरू करना, लैब में नए उपकरण उपलब्ध करवाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने, ऑनलाइन एक्स-रे, दैनिक बुलेटिन जारी करने, बच्चेदानी के कैंसर की जांच, एडवांस एंबुलेंस सेवा, टायलेट रिपेयर कार्य , रक्तदान शिविर, पोषण दिवस, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सफाई अभियान जैसी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने मरीजों के लिए गर्म पानी की केटल उपलब्ध करवाने और काया कल्प समारोह को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए सभी के सहयोग का धन्यवाद किया। अस्पताल में मरीजों को उपचार की उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अगले तीन माह के लिए लक्ष्य निर्धारित भी किया गया। जिसमें अस्पताल को नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन, कैंटीन स्थापित करना, जन औषधि स्टोर शुरू करना, रेजिडेंस के एस्टीमेट तैयार करना, स्टाफ से सुझाव के लिए सुझाव पेटी लगाना, सीटी स्कैन, एमसीएच सेंटर , क्रिटिकल हेल्थकेयर सेंटर संबंधी पत्राचार को पूरा करने और खराब पड़ी मशीनों को ठीक करवाना शामिल हैं।

डॉ. गोपाल चौहान ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा