राष्ट्रीय महिला आयोग ने फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने फरीदाबाद सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और उसे सड़क पर फेंक दिए जाने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इस मामले में की गई कार्रवाई की 05 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
महिला आयोग ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया कि आयोग ने इस मामले में डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले की तत्काल की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस अमानवीय अपराध की कड़ी भर्त्सना की है और इसे महिलाओं के जीवन, गरिमा तथा समानता के अधिकार पर गंभीर आघात बताया।
आयोग ने इस घटना से सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी



