टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम संयोजन में बड़े बदलाव नहीं होंगे: सूर्यकुमार यादव
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कटक, 08 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि अगले साल होने वाले घरेलू टी20 विश्व कप से पहले टीम संयोजन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम अब केवल बारीकियों को सुधारने पर काम करेगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार को बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से होगी।
सूर्यकुमार ने बताया कि विश्व कप की तैयारी 2024 विश्व कप खत्म होते ही शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा, “जब हम स्कूल में परीक्षा देते हैं, तो आखिरी चार दिनों में नहीं पढ़ते, बल्कि एक-दो साल पहले से तैयारी करते हैं। हमारी तैयारी भी वैसी ही है।”
कप्तान के अनुसार, आगामी दो सीरीज में टीम बदलावों से बचेगी और सिर्फ खेलने की शैली को और निखारने पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास विश्व कप से पहले दो महीने का समय है, जिसमें हम दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 10 अच्छे टी20 खेलने वाले हैं।”
संजू सैमसन और जितेश की भूमिका पर कप्तान का स्पष्ट रुख
संजू सैमसन के बल्लेबाजी क्रम और जितेश शर्मा के साथ संभावित मुकाबले पर सूर्यकुमार ने कहा कि ओपनर्स को छोड़कर सभी बल्लेबाजों को लचीलापन अपनाना होगा।
उन्होंने कहा, “संजू जब आए थे, तो ऊपर बल्लेबाजी करते थे। लेकिन अब सभी को 3 से 6 तक कहीं भी खेलने के लिए तैयार रहना होगा। हमने संजू को मौके दिए और वह हर पोज़िशन पर खेलने को तैयार थे। यह अच्छी बात है कि खिलाड़ी इतने फ्लेक्सिबल हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि टीम में दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज चयन की योजनाओं में शामिल हैं। “दोनों हमारे लिए संपत्ति हैं। आंखें बंद कर इन्हें कहीं भी खिलाया जा सकता है। यह टीम के लिए अच्छा है और हमें एक सकारात्मक ‘हेडेक’ देता है।”
हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम को मजबूती
कप्तान ने हार्दिक पंड्या की वापसी का भी स्वागत किया। हाल ही में क्वाड्रिसेप्स चोट से उबरकर हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “एशिया कप में जब उन्होंने नई गेंद से शुरुआत की थी, तो हमारे लिए कई विकल्प खुले थे। उनका अनुभव और ऑलराउंड क्षमता टीम को बेहतरीन संतुलन देती है।”
घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर जोर
सूर्यकुमार ने अनुभवी खिलाड़ियों के लिए भी घरेलू क्रिकेट को जरूरी बताते हुए कहा, “आपको अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए। जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो, तो घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत जरूरी है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”
टॉस पर मजाकिया जवाब
हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में टॉस अहम मुद्दा रहा था। इस पर कप्तान ने हंसते हुए कहा, “टॉस? देखते हैं क्या होता है… शायद मैं भी के.एल. राहुल की तरह बाएं हाथ से टॉस करूं!”
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



