जायसवाल के शतक और रोहित–विराट की दमदार पारियों से भारत की शानदार जीत, 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
विशाखापत्तनम, 06 दिसंबर (हि.स.)। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक वनडे मुकाबले में ऐसा दबदबा दिखाया कि पूरी सीरीज का रुख ही बदल गया। भारतीय गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन, इसके बाद सलामी जोड़ी की आक्रामक शुरुआत और अंत में विराट कोहली की क्लासिक बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
गेंदबाजों की कसी हुई शुरुआत, कुलदीप–प्रसिद्ध चमके
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बना दिया। अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही ओवर की पांचवीं गेंद पर रिकेल्टन को चलता किया। इसके बाद डिकॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर अफ्रीकी पारी को कुछ स्थिरता दी।
रवींद्र जडेजा ने बावुमा को आउट कर साझेदारी तोड़ी और यही वह मोड़ था, जहां से भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।
क्विंटन डिकॉक ने शानदार 106 रन बनाए, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे स्पेल में पूरी लय के साथ वापसी करते हुए ब्रीट्ज़के, मार्कराम और फिर डिकॉक—इन तीनों को पारीदर पारी झटका। कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी में ब्रेविस और यानसेन को फंसाया और चार विकेट लेकर अफ्रीकी स्कोर को आगे बढ़ने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर सिमट गई।
जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप और जायसवाल का पहला वनडे शतक
271 रन का पीछा करते हुए भारत को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने सपाट, शांत और प्रभावी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़कर मैच को शुरुआती चरण में ही भारत की तरफ मोड़ दिया।
रोहित ने 73 गेंदों में 75 रन ठोंके और लग रहा था कि शतक करीब है, लेकिन केशव महाराज ने उन्हें अपनी फ्लाइट से मात दी। दूसरी तरफ युवाओं के निभाए किरदार को निखारते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया—121 गेंदों पर नाबाद 116 रन, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे।
इसके बाद विराट कोहली मैदान में उतरे और अपनी लय में बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। विजयी चौका भी उनके बल्ले से ही निकला।
भारत ने 39.5 ओवर में 01 विकेट पर 271 रन बनाकर मुकाबला और सीरीज दोनों पर कब्जा कर लिया।
कोहली बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली ने इस सीरीज में तीन पारियों में 302 रन बनाए, जिसमें दो धमाकेदार शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल था। उनकी निरंतरता और बड़े मौकों पर खेलने की क्षमता ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज बनाया।
पहला वनडे शतक जमाने वाले 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



