नेपाल के विदेश मंत्री खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका रवाना
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
काठमांडू, 31 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल के विदेश मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) बलानन्द शर्मा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका गए हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, मंत्री शर्मा के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। वह गुरुवार, 1 जनवरी को नेपाल लौटने वाले हैं।
मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए खालिदा ज़िया का नेपाल–बांग्लादेश संबंधों को सुदृढ़ करने में दिया गया योगदान उल्लेखनीय रहा है और इसे हमेशा याद किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश की एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती बेगम खालिदा ज़िया ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



