राजनीतिक दलों की समानुपातिक सूची का विरोध, काठमांडू में महिलाओं का प्रदर्शन

काठमांडू, 02 जनवरी (हि.स.)। समानुपातिक सूची में महिलाओं के अधिकार को सुनिश्चित करने की मांग करते हुए राजधानी काठमांडू में रैली निकाली गई। ‘महिला अधिकार के लिए दबाव अभियान’ के आह्वान पर शुक्रवार को मैतीघर मंडला से नए बानेश्वर तक रैली सहित विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सभी राजनीतिक दल संविधान में प्रदत्त समानुपातिक समावेशी अधिकारों को सीमित करने की कोशिश कर रहे हैं। रैली के दौरान उन्होंने “दल होशियार, समानुपातिक में जाने वाले सतर्क रहें”, “समानुपातिक व्यवस्था को कमजोर न बनाओ”, “संविधान की व्यवस्थाओं को संकुचित नहीं किया जा सकता, ऐसी राजनीति नहीं चाहिए”, “संविधान की भावना को कायम रखो” जैसे नारे लगाए। सैकड़ों महिलाओं ने “महिलाओं का समान अधिकार, देश विकास का आधार”, “महिलाओं का अधिकार, मानव अधिकार”, “समानता और समावेशिता ही लोकतंत्र की बुनियाद है” जैसे संदेश लिखे प्लेकार्ड भी थाम रखे थे।

आयोग ने समानुपातिक निर्वाचन प्रणाली में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य की है, लेकिन प्रस्तुत सूचियों में महिलाओं की संख्या बेहद कम पाई गई है। आगामी 5 मार्च को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए राजनीतिक दल समानुपातिक प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन आयोग को सौंप चुके हैं। इन सूचियों के सार्वजनिक होने के बाद दल विवादों में घिर गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास