नेपाली कांग्रेस में विभाजन के फैसले को रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
काठमांडू, 18 जनवरी (हि.स.)। गगन थापा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस को मान्यता देने के निर्णय को रद्द करने की मांग को लेकर शेरबहादुर देउवा पक्ष ने सर्वोच्च अदालत में दायर रिट दायर की है। इसकी सुनवाई 20 जनवरी को तय की गई है।
रिट के पंजीकरण की पुष्टि करते हुए सर्वोच्च अदालत के प्रवक्ता अर्जुन कोइराला ने कहा कि रिट दायर हो चुकी है, लेकिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण मंगलवार को इसकी पेशी तय की गई है।
प्रतिनिधि सभा सदस्य के लिए निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी को उम्मीदवारों के नामांकन का समय तय किया है। ऐसे में कांग्रेस के भीतर चल रहा विवाद अब नामांकन से पहले सुलझने की संभावना नहीं है।
5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। नेकपा (एमाले) और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) ने लगभग अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
इसी तरह, राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने आज केंद्रीय समिति की बैठक बुलाई है। अन्य दलों ने भी लगभग उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है।
कांग्रेस में अध्यक्ष थापा पुराने सिफारिशों के आधार पर उम्मीदवार तय करने की तैयारी में हैं। दूसरी ओर, देउवा पक्ष सर्वोच्च अदालत का रुख करने के कारण उम्मीदवार देने या न देने को लेकर अभी कोई निश्चित निर्णय नहीं कर पाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



