पूसीरे ने पूर्वोत्तर की महत्वपूर्ण ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाकर रेल आधुनिकीकरण को दी गति

गुवाहाटी, 02 जनवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने दो महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाओं, अगरतला- धर्मनगर- अगरतला पैसेंजर और सिलचर-अगरतला-सिलचर एक्सप्रेस में आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाए हैं। इस अपग्रेडेशन का उद्देश्य इस क्षेत्र में यात्रियों के सुरक्षा, आराम और कुल मिलाकर यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बतया है कि 1 जनवरी को अगरतला-धर्मनगर-अगरतला पैसेंजर (ट्रेन संख्या 55675/55676) के आधुनिक एलएचबी रेक को अगरतला रेलवे स्टेशन पर सांसद (राज्यसभा) राजीब भट्टाचार्जी और विधायक मीना रानी सरकार द्वारा औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई गई। इसी प्रकार, एलएचबी कोचों वाली सिलचर-अगरतला-सिलचर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15664/15663) को सिलचर रेलवे स्टेशन पर सांसद (राज्यसभा) कणाद पुरकायस्थ, सांसद (लोकसभा) परिमल शुक्लबैद्य और विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एलएचबी कोच की शुरुआत पारंपरिक आईसीएफ कोच की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है, जिसमें सहज सवारी के लिए एंटी-क्लाइंबिंग डिवाइस, बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर सस्पेंशन जैसे एडवांस्ड सेफ्टी मैकेनिज्म हैं। नए कोच में बेहतर बैठने की व्यवस्था, बेहतर इंटीरियर और मेंटेनेंस स्टैंडर्ड भी हैं, जिससे यात्रियों के लिए सुरक्षित और ज़्यादा आरामदायक यात्रा होती है। यह अपग्रेडेशन भारतीय रेलवे की रोलिंग स्टॉक को आधुनिक बनाने और विश्व स्तरीय यात्री सेवाएं प्रदान करने की एक बड़ी पहल का हिस्सा है। उम्मीद है कि इस कदम से दैनिक यात्रियों, लंबी दूरी के यात्रियों एवं पर्यटकों सहित सभी को फायदा होगा। इससे त्रिपुरा, असम और आस-पड़ोस के क्षेत्रों के बीच रेल कनेक्टिविटी भी मज़बूत होगी।

भारतीय रेलवे के आधुनिक, सुरक्षित और यात्री-केंद्रित रेल नेटवर्क के विज़न के अनुरूप पूसीरे यात्री सुविधाओं, परिचालन दक्षता और विश्वसनीय सेवा में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय