गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
आसनसोल, 18 जनवरी (हि. स.)। गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण ट्रेलर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक दिया गया। घटना कांकसा के बिरुडीहा में वायु सेना छावनी के गेट के पास 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलकाता जाने वाले रास्ते पर हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के रुकने से कोलकाता जाने वाले रास्ते पर यातायात ठप हो गया।
सूचना मिलने पर कांकसा थाना पुलिस और दमकल की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया। कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया गया। लगभग एक घंटे बाद कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद रखा गया है। खतरे से बचने के लिए सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। वाहन के चालक और खलासी वाहन को रोककर सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



