विद्यालय और मंदिर के बीच टावर, स्थानीय लोगों ने जताया कड़ा विरोध

सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (हि.स)। एनजेपी नेताजी मोड़ के पास एक मंदिर की जमीन पर मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों मैं कड़ा विरोध जताया है। टावर के ठीक बगल में लगभग 200 बच्चों का विद्यालय होने से अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक निजी कंपनी दबंगई के बल पर टावर लगाने का काम शुरू कर रही थी। पहले शिकायत के बाद काम बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार रात फिर से काम शुरू कर दिया गया। विरोध करने पर धमकी देने का भी आरोप है। सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टावर का काम दोबारा बंद करा दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के पूर्व काउंसलर जयदेव नंदी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में इस टावर को लगाने नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार