नारनौल नेशनल हाईवे 11 पर सड़क हादसा, किसान की मौत

नारनाैल, 30 दिसंबर (हि.स.)। नारनौल में नेशनल हाईवे 11 पर सोमवार रात हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। गांव खोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्राले ने किसान की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारनौल नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार अटेली थाना क्षेत्र के गांव सूरजनवास निवासी करीब 50 वर्षीय भोलाराम सोमवार को रात के समय बाइक पर सवार होकर गांव बाछौद अपनी बेटी के पास जा रहा था।

इसी दौरान नेशनल हाईवे 11 पर गांव खोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भोलाराम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर जमा ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद थाना अटेली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला