नारनाैल, 13 जनवरी (हि.स.)। नारनौल स्थित रामनगर कॉलोनी में बीती रात चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक ब्लास्ट हो गई। धमाके के बाद लगी भीषण आग की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में होने के कारण बच गए। मृतक की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिव कुमार मूल रूप से बड़कोदा गांव के निवासी थे और लंबे समय से नारनौल की रामनगर कॉलोनी में रह रहे थे। वह बीती रात को इलेक्ट्रिक स्कूटी को घर के भीतर चार्जिंग पर लगाकर कमरे में अकेला सो रहा था, तभी अचानक स्कूटी की बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कमरे की दीवारें दहल गई और पूरे घर में आग की लपटें फैल गई।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। शिव कुमार के घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग बुझाने के बाद जब टीम कमरे के भीतर दाखिल हुई, तो वहां शिव कुमार अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विस्फोट के दौरान घर में परिवार के और लोग भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि वो दूसरे कमरे में होने के चलते बच गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



