महेंद्रगढ़ जिले में 1192 आवेदको के लिए पक्के घरों को मिली मंजूरीः धर्मबीर सिंह

नारनाैल, 26 दिसंबर (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बताया कि बेघरों को पक्का मकान देने के लक्ष्य में महेंद्रगढ़ जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कुल 1219 पात्र आवेदकों में से 1192 घरों को मंजूरी दी जा चुकी है और 1137 लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। इसी प्रकार जिला महेंद्रगढ़ में अमृत सरोवर योजना के तहत 80 तालाबों की पहचान की गई थी। सभी 80 पर काम शुरू हो चुका है। इनमें से 10 सरोवर पूरी तरह तैयार हैं और 38 पर काम तेजी से चल रहा है।

सांसद शुक्रवार को पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए। सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में अब तक 1773 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। वर्ष 2025-26 के दौरान 2049 नए परिवारों को इन समूहों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया गया है। सांसद ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में जिले ने ठोस प्रगति की है।

व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के लिए 244 के लक्ष्य के मुकाबले 109 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके अलावा, 34 ग्रे-वॉटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स में से 31 सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत शिक्षा, जल आपूर्ति और सड़कों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर दो करोड़ 10 लाख 60 हजार रुपये खर्च कर 48 विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना जरूरी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला