नारनौल में वृद्ध महिला को झांसा देकर दो युवक सोने के आभूषण लेकर फरार
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
नारनाैल, 16 जनवरी (हि.स.)। नारनौल में शुक्रवार को एक 80 वर्षीय महिला को झांसा देकर दो युवक उसके कानों के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नारनौल निवासी 80 वर्षीय मूर्ति देवी शुक्रवार को शहर में ही स्थित अपने बड़े बेटे के घर से छोटे बेटे के घर जाने के लिए अकेली ही घर से निकली थी। जब मूर्ति देवी ट्रॉमा सेंटर के पास पहुंचीं, तो एक युवक ने उन्हें रोककर सतनाली जाने का रास्ता पूछा। उन्होंने युवक को महावीर चौक की ओर जाने की जानकारी दी। इसी दौरान एक अन्य युवक स्कूटी पर वहां पहुंचा और महिला से थैले में रखे कूपन निकालने के लिए कहने लगा। महिला के मना करने के बावजूद दोनों युवकों ने लगातार दबाव बनाया।
पीड़िता के अनुसार दबाव में आकर जैसे ही उन्होंने थैले में हाथ डाला, उसके बाद उन्हें कुछ भी ठीक से याद नहीं रहा। इसी दौरान युवकों ने उनके कानों से सोने के कुंडल उतार लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़िता मूर्ति देवी ने बताया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ। थाना शहर नारनौल पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पहचान होने के बाद जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



