नारनौलः कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

नारनाैल, 08 जनवरी (हि.स.)। महेंद्रगढ़ में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अनुबंधित कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को विधायक कंवर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दी महेंद्रगढ़ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (सहकारिता विभाग) में कार्यरत सभी अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा अधिनियम, 2024 में शामिल करने की मांग की गई है।

कर्मचारियों ने महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव को अपना ज्ञापन देने के बाद दी महेंद्रगढ़ सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के महाप्रबंधक को भी ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने इसके बाद महेंद्रगढ़ की उप-मंडल अधिकारी कनिका गोयल के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में दी महेंद्रगढ़ सेंट्रल को.ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (सहकारिता विभाग) में कार्यरत सभी अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा अधिनियम, 2024 में शामिल करने की मांग की गई है। कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी इस जायज मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी, जिससे उनके सेवाकाल और भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। इस मौके पर अजय कुमार, मनीष यादव, भगवान सिंह आदि अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला