नारनौलः बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल पंप ना दे तेलः सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
नारनाैल, 26 दिसंबर (हि.स.)। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि किसी की मौत पर उसका परिवार कई दशक तक पिछड़ जाता है। ऐसे में सड़क हादसे को रोकने के लिए सभी उपाय अपनाएं जाएं। सांसद शुक्रवार को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पंचायत भवन में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
सांसद ने कहा कि परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिला में सड़क हादसों में 55 फीसदी दोपहिया वाहन चालकों की मौत हो रही है। ऐसे में सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को तेल नहीं डालने की हिदायत जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नागरिकों को जागरूक भी किया जाए।
सांसद ने सभी हाइवे पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष कर इस मौसम में हाइवे पर हादसों का सबसे बड़ा कारण ऐसे वाहन ही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करना न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण भी है। सरकार इस मामले में गंभीर है।
उन्होंने कहा कि गश्ती टीमें अवैध रूप से खड़े वाहनों की फोटो खींचकर सीधे ट्रैफिक पुलिस को भेजें। टीमें लगातार गश्त पर रहें। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तुरंत प्रभाव से पालना करने के निर्देश दिए। सचिव आरटीए मनोज कुमार ने इस वर्ष हुए सड़क हादसों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश यादव, एडीसी उदय सिंह, डीएसपी भारत भूषण, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



