नारनौलः राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्णः सीजेएम
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
नारनाैल, 12 जनवरी (हि.स.)। नारनौल के राजकीय बीएड महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने शिरकत की। जबकि अध्यक्ष के तौर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा रेखा कुमारी मौजूद रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, विभिन्न एनजीओ तथा युवा क्लबों ने भागीदारी की।
सीजेएम नीलम कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए युवाओं को अनुशासन, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्राचार्या डा रेखा कुमारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने माय भारत की युवा केंद्रित योजनाओं और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और युवाओं को गांव-गांव में युथ क्लब बनाकर माय भारत से जुड़ने का आग्रह किया। इस मौके पर डिक्लेमेशन एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी युवाओं ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक विरासत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में माय भारत के एमिनेंट पर्सन मंजीत यादव, कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ नीलम कुमारी, डॉ पंकज गौड, सरपंच महेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



