नारनौल, 30 नवंबर (हि.स.)।जिले के गांव सिगड़ी में रविवार तड़के एक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव अगिहार निवासी 34 वर्षीय प्रमोद के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मृतक के छोटे भाई नवीन ने पुलिस को बताया कि प्रमोद ऑटो चलाता था और अक्सर रात में महेंद्रगढ़ से सवारियां लाता था। रविवार तड़के भी वह सवारियां लेने के लिए महेंद्रगढ़ गया था। वहां से बिना सवारी लिए वापस लौटते समय गांव सिगड़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया और प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया। परिजनों को सुबह हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला



