जिला महेंद्रगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाने का प्रयास: कैप्टन मनोज कुमार

नारनौल, 12 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाने को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के कई ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया गया है। शेष का कार्य पाइपलाइन में है। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की वन स्टेट वन ग्लोबल टूरिस्ट हब योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्थलों को लेकर और अधिक कार्य होंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा व राजस्थान के कुछ ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ने पर एक अच्छा टूरिस्ट सर्किट बनता है।

नारनौल शहर की सीवरेज समस्या के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 16 नवंबर को अनाज मंडी में हुई रैली में ही शहर के पूरे सीवरेज व पेयजल सिस्टम को नए सिरे से बनाने की घोषणा की थी। इसकी मंजूरी भी सरकार ने दे दी है। इसके बाद शहर में सीवरेज की समस्या का सत प्रतिशत निदान हो जाएगा। सड़कों पर अतिक्रमण के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि एक बार फिर से व्यापारियों को समझाया जाएगा। इसके बाद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें। सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला