नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, कंपनी निदेशक समेत 13 गिरफ्तार

-इंश्योरेंस कराने के नाम पर करते थे ठगी

नोएडा, 06 जनवरी (हि.स.)। नोएडा में साइबर क्राइम थाना पुलिस और थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात को एक संयुक्त कार्रवाई के तहत नोएडा के सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मौके से कंपनी के निदेशक सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग इंश्योरेंस पॉलिसी, हेल्थ इंश्योरेंस आदि करवाने के नाम पर तथा पॉलिसी को रिन्यूअल करवाने और विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करते थे। कॉल सेंटर के माध्यम से दक्षिण भारत में रहने वाले लोगों को ज्यादा शिकार बनाया जा रहा था।

अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस और थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक मे स्थित एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने यहां से सुमित कुमार, विवेक कुमार, मोहम्मद सोहेल, ईश्वर ,राज सलाउद्दीन, समीर अहमद, मोहम्मद आसिफ, मिथिलेश कुमार, छत्रपाल, सत्यम, हरिओम, राजीव सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से दो लैपटॉप, टेलीकॉलर, 31 मोबाइल फोन तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग इंश्योरेंस पॉलिसी, हेल्थ इंश्योरेंस करवाने तथा पॉलिसी को रिन्यूअल करवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम फर्जी बैंक अकाउंट में लेते थे।

उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न बीमा कंपनियों के डाटा चोरी करके उनके ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें लुभावनी स्कीम देकर अपने फंसाते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इस कॉल सेंटर से दक्षिण भारत में रहने वाले लोगों को ज्यादा शिकार बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने सैकड़ो लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि जो लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, उनके पास एक वैध कॉल सेंटर चलाने का भी लाइसेंस था। वे अवैध कॉल सेंटर की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ ना सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी