शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफ़े का झांसा देकर नोएडा में साइबर अपराधियों ने 36 लाख रुपये ठगे
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
नोएडा, 16 जनवरी (हि.स.)। नोएडा के थाना साइबर क्राइम में बीती रात को एक पीड़ित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का झांसा देकर उनसे 36 लाख 52 हजार रुपए ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि बीती रात को विजय कुमार पुत्र राम अवतार सोनकर निवासी सेक्टर पाई-1 ग्रेटर नोएडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी उम्र 44 वर्ष हैं। पीड़ित के अनुसार नवंबर माह में उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। उसमें ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई थी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने व्हाट्सएप पर आए लिंक को क्लिक किया तथा उनकी कुछ लोगों से बातचीत हुई। आरोपियों ने उनसे कहा कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार उन्होंने शुरुआती दौर में 50 हजार रुपए से ट्रेडिंग शुरू की। उन्हें 15 प्रतिशत का लाभ हुआ। उन्हें लालच आ गया। 25 नवंबर को उन्होंने एक लाख रुपए का पुनः भुगतान किया। उनकी रकम बढ़ी हुई दिखी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उनके शेयर को बेचने के बाद पैसे जमा करवा के दूसरा शेयर खरीद लिया। उसमें भी उन्हें काफी मुनाफा दिखाई दिया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 11 जनवरी तक उन्होंने आरोपियों के कहे अनुसार विभिन्न बार में कुल 36 लाख 52 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया। उनकी रकम एप पर काफी बढ़ी हुई दिख रही थी। उन्होंने बताया कि जब पीड़ित ने अपने पैसे निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की है। पुलिस उन खातों का पता लग रही है जिनमे रकम ट्रांसफर की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



