दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के घर से हुई चोरी का खुलासा, नोएडा पुलिस ने तीन बदमाश किए गिरफ्तार

नोएडा, 29 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 46 में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात, सामान और नगदी आदि बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 के ए ब्लॉक में सुधीर चौहान रहते हैं। वह दिल्ली जल बोर्ड में वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनके घर से 25 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात, नगदी, कीमती सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों संदीप, ओमप्रकाश तथा लेखराज को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की हुए लाखों रुपए कीमत के सामान, आभूषण तथा एक लाख 21 हजार रुपए नगद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने घर की रेकी करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी