तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटे हुए 34 मोबाइल फोन बरामद

नोएडा, 29 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना फेस- 1 पुलिस ने बीती रात तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 34 मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की 100 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार की है।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने आज दोपहर को बताया कि चौकी प्रभारी झुंडपुरा पवन कुमार और उनकी टीम ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर ध्रुव, रवि और सागर नामक तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से लूटे हुए 34 मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट और चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बदमाश लूटे हुए मोबाइल फोन और अन्य सामान को किसको बेचते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी