दुकानदार की पिटाई कर बदमाशों ने लूटे पौने दो लाख रुपए

नोएडा, 16 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक परचून दुकानदार के साथ बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उसकी दुकान में रखे हुए पौने दो लाख रूपये लूट लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्फाबाद गांव में परचून की दुकान करने वाले इंद्रजीत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाश उनकी दुकान पर आए। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी दुकान में रखी हुई पौने दो लाख रुपए की नगदी लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी