नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पुलिस जांच में झूठी निकली
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
-पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ जांच की
नोएडा, 19 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के विभिन्न स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा आज भेजा गया मेल पुलिस की जांच में फर्जी निकला। हालांकि सूचना पाते ही पुलिस के अधिकारियों ने नोएडा के विभिन्न स्कूलों में डॉग स्क्वायड और अन्य माध्यमों से चेकिंग कराई और सूचना फर्जी निकलने पर सभी को राहत मिली। पुलिस अब मेल भेजने वाले स्राेत का पता लगा रही है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि आज सुबह को हमें सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 100 में स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल सहित कुछ स्कूलों को मेल मिली है कि स्कूलों को बम से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमों ने विभिन्न स्कूलों, मेट्रो मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाकर चेकिंग की। उन्होंने बताया कि सूचना फर्जी निकली।
उन्होंने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मेल कहां से आई है, और किसने किया है। इसके पहले भी नोएडा और एनसीआर के विभिन्न स्कूलों को झूठी में मेल चुकी है। जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या यह मेल किसी संगठित गिरोह ने किया है, या किसी ने शरारत वश किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



